झारखण्ड में दिन-ब-दिन डेंगू तेज़ी से अपने पैर पसार रहा है । राजधानी रांची में मरीज़ो की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. हिंदपीढ़ी इलाके में हर साल डेंगू के अधिक मरीज मिलते हैं। पिछले एक माह से डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। रिम्स के डेंगू वार्ड में फिलहाल 14 संक्रमित मरीज भर्ती हैं, जिनमें से तीन मरीज रांची के हैं। मरीज इलाज के लिए रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। सभी मरीजों का मेडिसिन विभाग के डाक्टरों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है। सभी मरीजों के प्लेटलेट्स में कमी है। डॉक्टर प्लेटलेट्स को बढ़ाने के लिए मरीजों को दवाइयां दे रहे हैं। डाक्टरों के अनुसार दवाई से प्लेटलेट्स नहीं बढ़ने की स्थिति में प्लेटलेट्स चढ़ाया जा रहा है। रिम्स के अलावा निजी अस्पतालों में भी डेंगू से संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा.