यह मामला राजधानी रांची के बरियातू थाना क्षेत्र का है। आए दिन बरियातू पहाड़ के पास छिनतई की घटनाएं घटित हो रही है। शिकायत मिलने पर जब पुलिस छानबीन के लिए पहुंची तब बदमाशों ने उल्टा पुलिस पर ही हमला कर दिया. हमले में दो सब इंस्पेक्टर घायल हो गये हैं. यह घटना सोमवार की देर रात हुई है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने पुलिस को बाइक की चाबी से मारकर घायल कर दिया और दोनों सब इंस्पेक्टर की मोबाइल छीन ली. पुलिस बरियातू पहाड़ में आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची थी. थोड़ी ही देर बाद बरियातू थाने की एक और टीम मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले पहाड़ी का फायदा उठाकर दोनों अपराधी फरार हो गये. अपराधियों के हमले में घायल दोनों सब इंस्पेक्टर को सिर में हल्की चोट आयी है.