टी-20 विश्व कप : इस साल क्रिकेट का टी-20 विश्व कप शुरू हो चुका है और उसका सबसे बड़ा मैच 23 अक्तूबर को मेलबर्न क्रिकेट मैदान में होना ह। सिर्फ 10 मिनट में सारे टिकट बिके । टी-20 विश्व कप का यह पहला मैच है और बारिश इस मैच के रंग में भंग डाल सकती है।दोनों टीमों का ये पहला मैच होने वाला है जिसके टिकट महीनों पहले मात्र 10 मिनट की विंडो में ही बिक गए थ। मौसम विभाग ने बारिश की आशंका जताई है जिसके साथ-साथ सुबह और शाम को तेज़ आँधी की भी आशंका है । रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंग। भारत ने इस साल 32 टी-20 मैच खेले हैं जिनमें से 23 में जीत मिली है ।
अंदाज़ा लगा लीजिए कि 90,000 दर्शकों से ज़्यादा की क्षमता वाले मेलबर्न मैदान में काम करने वाले भी इतनी तेज़ी से इस मैच के टिकट बिकने से हैरान रह गए थे ।