Sunita Williams अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स इंटरनेशनल स्पेस स्टशन पर पिछले 237 दिनों से फंसी हुई हैं। इस दौरान वे वहां चलना तक भूल गई हैं। खुद सुनीता विलियम्स ने कहा कि वे अरसे से न तो बैठ पाई हैं और न ही बैठ पाई हैं। उधर डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरिक्ष यात्री की वापसी सुनिश्चित करने के लिए एलन मस्क से कहा है।

नई दिल्ली। अंतरिक्ष में लगातार सात महीने फंसे रहने के बाद भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स का कहना है कि वह याद करने की कोशिश कर रही हैं कि चलने पर कैसा लगता है। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उद्योगपति एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स को कहा कि वह नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों असुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाए।
सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार नासा की 59 वर्षीय अनुभवी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने विगत 27 जनवरी को अमेरिका के नीधम हाईस्कूल में छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि लगातार 237 दिनों से स्पेस स्टेशन में रहते हुए कैसा लगता है। विलियम्स ने कहा, ‘अब मैं यहां काफी लंबे समय से हूं। अब मुझे याद करना पड़ रहा है कि चलना कैसे है? मैं अरसे से चली नहीं हूं। नीचे बैठी नहीं हूं। मैं लेटी भी नहीं हूं। हालांकि यहां ऐसा करने की जरूरत भी नहीं पड़ती है। आप बस आंखें मूंदे रखिये और यहां तैरते रहिये।’
…तो 12 साल में होगी सुनीता की दूसरी स्पेसवॉक
सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में दो बार के मिशनों को मिलाकर कुल 322 दिन रहीं है। वह और विल्मोर पहले दो अंतरिक्ष यात्री हैं जिन्होंने जून, 2024 में बोइंग विकसित स्टारलाइनर पर पहली बार यात्रा की थी। उम्मीद की जा रही है कि सुनीता विलियम्स इस गुरुवार को स्पेसवॉक कर सकती हैं। पिछले 12 सालों में यह उनकी दूसरी स्पेसवाक होगी।
स्टारलाइनर की खराबी से अंतरिक्ष में फंसी हैं विलियम्स
सुनीता विलियम्स जून 2024 में अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर आने के बाद वापस धरती पर इसलिए नहीं लौट पाईं थीं कि उन्हें लाने वाला अंतरिक्षयान स्टारलाइनर खराब हो गया था और उससे वापसी सुरक्षित नहीं है। सुनीता समेत दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को अगस्त तक वापस लौटना था। हालांकि नासा ने लगातार कहा है कि अंतरिक्ष यात्री फंसे नहीं हैं और वे स्वस्थ और अच्छे लोगों से जुड़े हैं।
जून 2024 में स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हुई थीं विलियम्स
बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स जून 2024 में बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में सवार होकर आईएसएस के लिए रवाना हुए थे। ये उड़ान, जिसे केवल 10 दिनों तक चलने का इरादा था, काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने के बाद, नासा और बोइंग ने अंतरिक्ष यान में समस्याओं को बेहतर ढंग से समझने के लिए हफ्तों तक काम किया लेकिन अंततः यह निर्णय लिया गया कि चालक दल के साथ स्टार्टलाइनर को वापस करना बहुत कठिन था।
सुनीता की जल्द वापसी पर ट्रंप ने मस्क से क्या कहा?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर बताया कि उन्होंने एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स से कहा कि वह मार्च के अंत तक दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी सुनिश्चित करें। उम्मीद है कि वह सभी वहां सुरक्षित हैं। इन अंतरिक्ष यात्रियों को लंबे समय से वापसी का इंतजार है। वहीं, एलन मस्क ने भी अपनी एक पोस्ट में कहा कि यह बहुत ही भयावह है कि बाइडन प्रशासन ने इन अंतरिक्ष यात्रियों को लंबे समय से वहां पर छोड़ दिया है।