गुरुवार की सुबह करीब दो हजार पुलिसकर्मियों को राजधानी में बढ़ी सुरक्षा के विभिन्न स्थानों पर तैनात किया जायेगा . रांची पुलिस ने राजभवन, हरमू रोड स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय और एयरपोर्ट रोड स्थित इडी कार्यालय और मोरहाबादी में होनेवाली रैली के मद्देनजर बुधवार की शाम सुरक्षा बलों की तैनाती का निर्णय लिया है. इसके अलावा शहर के विभिन्न मुख्य चौक-चौराहों पर भी राजधानी में बढ़ी सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी . इडी द्वारा डीजीपी को भेजे गये पत्र के आधार पर पुलिस मुख्यालय ने रांची एसएसपी को सुरक्षा को लेकर एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया. खनन लीज मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजे जाने के बाद से राज्य में राजनीतिक तपिश बढ़ गयी है.