सरयू राय के भाजपा में वापसी की खबरे जोर पकड़ रही हैं, हालिया घटनाक्रमो को देखने के बाद ये माना जा रहा है की सरयू राय एक बार फिर से भाजपा का हाथ थमने वाले है , फ़िलहाल अटकलें लगाई जा रही हैं, हालांकि सरयू राय अभी ऐसी संभावना से इन्कार कर रहे हैं। सरयू राय ने हाल ही में जमशेदपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विजयादशमी उत्सव कार्यक्रम में भी उपस्थिति दर्ज कराई थी। इस दौरान जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी उपस्थित थे। कुछ दिनों पूर्व उन्होंने संताल परगना के दौरे के क्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के साथ भी लंबी चर्चा की थी। उनका कहना है कि वैचारिक तौर पर जिनसे नाता रहा है, उनसे मुलाकात को स्वाभाविक तौर पर लेना चाहिए। संघ, विद्यार्थी परिषद और भाजपा में लंबे समय तक सक्रियता के कारण विभिन्न नेताओं से उनके करीबी संबंध हैं और मुलाकात के दौरान विविध मुद्दों को चर्चा भी होती रहती है।
पिछले विधानसभा चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को हराने वाले पूर्व मंत्री सरयू राय की भाजपा में वापसी की चर्चा तेज है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रमों में उनकी लगातार उपस्थिति और दो दिन पूर्व विंध्याचल में संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के कारण सरयू राय ने भाजपा से नाता तोड़ लिया था। उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़कर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से चुनाव हराया था।सरयू राय के वापसी को लेकर,भाजपा के एक वरीय नेता के मुताबिक ऐसे फैसले केंद्रीय नेतृत्व के परामर्श से होते हैं। फिलहाल इसपर कुछ बोला नहीं जा सकता।