RJD Meeting Ranchi : राजद की बैठक में होगी सदस्यता अभियान की समीक्षा, लिये जायेंगे अहम फैसले

रांची : आगामी सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की एक अहम बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक रांची के हरमू बाईपास रोड स्थित पार्टी के कार्यालय में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव करेंगे।

बैठक में होगी सदस्यता अभियान की स्थिति पर गहन चर्चा

राजद के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार ने शनिवार को बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में पार्टी के सदस्यता अभियान की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। सदस्यता अभियान में किस जिले में क्या स्थिति है, इस पर विस्तृत चर्चा होगी।

बैठक में पार्टी के प्रमुख नेता होंगे शामिल

इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता मंत्री संजय प्रसाद यादव, विधायक दल के नेता सुरेश पासवान और विधायक नरेश सिंह के साथ-साथ सभी जिलों के जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष तथा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष भी उपस्थित रहेंगे। बैठक का उद्देश्य संगठन की मजबूती और आगामी चुनावों के लिए रणनीतियों पर चर्चा करना है।

सदस्यता अभियान की समीक्षा के अलावा बैठक में पार्टी के आगामी कार्यों की भी रूपरेखा तैयार की जाएगी, ताकि पार्टी कार्यकर्ताओं को अगले चरण के लिए तैयार किया जा सके। पार्टी सूत्रों का मानना है कि यह बैठक राजद के संगठनात्मक कार्यों के लिए एक अहम कदम साबित होगी। इसमें पार्टी के नेतृत्व की रणनीतियां और भविष्य की दिशा तय की जाएगी। सदस्यता अभियान की सफलता पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है और इसकी समीक्षा से आगामी योजनाओं को बल मिलेगा।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *