दिवाली और छठ के मद्देनज़र रांची नगर निगम ने फुटपाथ दुकानदारों को सड़क किनारे अपनी दुकान लगाने की अनुमति तो दे दी है, लेकिन दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई है की वे सड़क पर जाम ना होने दे, अन्यथा उन पर कार्यवाई की जाएगी. जो दुकानदार जाम लगाने का काम करेंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी. वहीं उनका सामान भी निगम की टीम जब्त कर लेगी. नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम को इसकी जिम्मेवारी सौंपी गई है. ट्रैफिक पुलिस के साथ समन्वय बनाते हुए उन्हें काम करने का निर्देश दिया गया है. रांची नगर निगम ने माइक से पूरे शहर में अनाउंसमेंट किया है, जिसमें कहा गया है कि फेस्टिवल को देखते हुए दुकान तरीके से लगाए. वहीं जरूरत पड़ने पर फाइन भी लगाने का निर्देश है. गाडियों के आवागमन में कोई परेशानी न हो इसका दुकानदार ध्यान रखे. इसके बाद वे चाहे तो अपना कारोबार कर सकते है. वहीं कुछ चीजों का डिसप्ले रोड किनारे करें. बाकी डिलीवरी की व्यवस्था गोडाउन से करें तो बेहतर होगा.