झारखण्ड में लगातार हो रही ईडी और आयकर की छापेमारी को लेकर पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने कहा कि आयकर का छापा हो या ईडी का या फिर सीबीआई का छापा, दुर्भावना से ग्रसित होकर और किसी को टारगेट कर परेशान करने की नीयत से या बदला लेने की नीयत से नहीं करनी चाहिए। आयकर द्वारा बेरमो विधायक कुमार जयमंगल व पौड़याहाट विधायक प्रदीप यादव के आवास में शुक्रवार को रेड पड़ी. माधव लाल सिंह ने यह भी कहा अगर छापामारी ही करनी है तो ऐसे सभी के यहां हो, जिन्होंने झारखंड को लूटने का काम किया है.