रघुवर-सरयू समर्थकों में जमकर मारपीट

छठ पूजा के बहाने शुक्रवार को सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर दो दलों के बीच जोर आजमाइश का अखाड़ा बन गया। भाजपा और भारतीय जनतंत्र मोर्चा (भाजमो) के नेताओं ने छठ पूजा के बहाने शुक्रवार को सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर दो दलों के बीच जोर आजमाइश का अखाड़ा बन गया। भाजपा और भारतीय जनतंत्र मोर्चा (भाजमो) के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। अचानक बड़ी संख्या में आए भाजपा समर्थकों ने भाजमो समर्थकों को दौड़ा-दौड़ाकर डंडे से पीटा। कुर्सियां फेंक-फेंककर मारा। पिटने वालों में भाजमो के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव भी शामिल हैं। इसके कारण भाजमो समर्थक वहां से भाग खड़े हुए। भाजपाइयों ने सरयू समर्थकों के मंच को गिरा दिया और उनके बैनर को भी फाड़ डाला। इसके बाद उन्होंने वीर रघुवर जिंदाबाद के नारे लगाए। घटना के वक्त पूर्व सीएम रघुवर दास वहां से सटे सूर्य मंदिर परिसर में बैठे हुए थे। हालांकि सरयू राय अभी शहर से बाहर हैं।
इस बीच, भाजपाई सीतारामडेरा थाना पहुंचकर धरना पर बैठ गए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। घटना टाउन हॉल परिसर में शुक्रवार शाम करीब आठ बजे हुई। घटना का कारण दोनों दलों द्वारा आमने-सामने मंच बनाना बताया जाता है। भाजपा वहां हर साल की तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करना चाहती थी। परंतु भाजमो ने भी उसके सामने मंच बना दिया था। इससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस मसले को सुलझाने के लिए एसडीएम पीयूष सिन्हा, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार, डीएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने वहीं पर बैठक की थी। जाते-जाते मीडिया से उन्होंने कहा था कि मामला सुलझ गया है। हालांकि कुछ ही घंटे बाद मारपीट हो गई।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *