झारखंड विधानसभा में छात्र संसद के दूसरे संस्करण की प्रक्रिया शुरू, आवेदन की अंतिम तिथि 4 नवंबर

झारखण्ड विधानसभा ने गत् वर्ष पहली छात्र संसद कार्यक्रम का आयोजन किया था , इस वर्ष विधानसभा छात्र संसद के दूसरे सीजन की तैयारी कर रहा है। विधानसभा में दूसरे संस्करण का आगाज़ हो चुका है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. विधानसभा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार चयन इस तरह से होगा कि यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले अंगीभूत महाविद्यालय से संबंधित हर जिले का प्रतिनिधित्व हो सके. मनोनीत छात्रों का आलेख न्यूनतम 500 एवं अधिकतम 700 शब्दों में निर्धारित डेट तक ई-मेल jvs.lrtc@gmail.com पर अपलोड करा देना होगा. चयन की प्रक्रिया एवं शर्त की जानकारी विधान-सभा की वेबसाइट से मिलेगी. जानकारी के लिए रवि शंकर प्रसाद के फोन नंबर 9934100497 पर भी संपर्क किया जा सकता है.
झारखंड छात्र संसद का आयोजन विधानसभा का विधायी शोध संदर्भ एवं प्रशिक्षण कोषांग करता है. इस झारखंड छात्र संसद कार्यक्रम के लिए राज्य के सभी यूनिवर्सिटी (सरकारी, गैर सरकारी मान्यता प्राप्त, स्वायत्त शासी) से दो-दो स्टूडेंट्स को आमंत्रित किया जाना है. चयनित छात्रों के बीच राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी. इसके लिए राज्य के सभी यूनिवर्सिटी के कुलपति, प्रति कुलपति, निदेशक, प्राचार्य से दो-दो स्टूडेंट्स का नाम चयन कर मांगा गया है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 नवंबर 2022 निर्धारित की गई है. अवर सचिव रवि शंकर प्रसाद के अनुसार छात्र संसद के लिए रांची यूनिवर्सिटी, रांची के अलावा सिद्धू कान्हू मुर्मू यूनिवर्सिटी, दुमका, विनोबा भावे यूनिवर्सिटी, हजारीबाग, नीलांबर-पीतांबर यूनिवर्सिटी, मेदिनीनगर, कोल्हान यूनिवर्सिटी, चाईबासा, बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी, धनबाद के द्वारा दो से ज्यादा छात्रों का चयन होगा. झारखंड विधानसभा की ओर से दी गई सूचना के मुताबिक स्टेट यूनिवर्सिटी से दो स्टूडेंट्स के नाम की बाध्यता नहीं रहेगी.

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *