कल शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास में सत्ता पक्ष की बैठक हुई जिसमे यूपीए के सभी विधायक शामिल हुए। सत्ता पक्ष की बैठक में निर्णय लिया गया की 5 नवंबर को ईडी के खिलाफ सत्ता पक्ष आंदोलन करेगी. इसके तहत पांच नवंबर को सभी जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि तीन नवंबर को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ में आयोजित आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होंगे.