जगरनाथ महतो: अब योग्यता के अनुरूप मिलेगी para teachers job :
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा ,पारा शिक्षकों के आश्रित को अनुकंपा पर नौकरी के प्रावधान में बदलाव किया जायेगा. उन्हें योग्यता के अनुरूप नौकरी दी जायेगी. शिक्षकों को इपीएफ की सुविधा देने के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है. इस संबंध में जल्द निर्णय लिया जायेगा. राज्य के पारा शिक्षकों के आश्रितों को अनुकंपा पर नौकरी देने के शर्त में सरकार बदलाव करेगी. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है.उक्त विषयों का प्रस्ताव झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यकारिणी परिषद की बैठक में रखने को कहा गया है. इस वर्ष फरवरी में पारा शिक्षकों के लिए सेवा शर्त नियमावली बनायी गयी थी. शिक्षक इसके शर्तों में बदलाव की मांग कर रहे थे. झारखंड सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली-2021 के अनुसार पारा शिक्षकों के कार्य अविधि में मृत्यु होने की स्थिति में शिक्षक की अहर्ता पूर्ण करने पर मृतक के एक आश्रित को अनुकंपा का लाभ देय होगा. शिक्षा मंत्री के निर्देश के अनुरूप अब इसमें बदलाव किया जायेगा. बदलाव के बाद अगर किसी मृतक शिक्षक के आश्रित शिक्षक बनने के मापदंड को पूरा नहीं करते हैं, तो उनकी नियुक्ति योग्यता के अनुरूप अन्य पदों पर की जायेगी.
जगरनाथ महतो: अब योग्यता के अनुरूप मिलेगी para teachers job :