महाकुंभ में 7 करोड़ 30 लाख लोगों ने किया संगम स्नान, 10 लाख लोगों को रोजगार और जीडीपी में बड़ा योगदान

Mahakumbh Sangam Bath: प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन व्यापार और रोजगार के लिए बड़ा अवसर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुसार इसमें करोड़ों श्रद्धालु आएंगे और दो लाख करोड़ रुपये का कारोबार होगा। इससे लाखों अस्थाई रोजगार सृजित होंगे और स्थानीय व्यापारियों को भी लाभ होगा। काशी और अयोध्या भी इससे अर्थव्यवस्था में बूम देख रहे हैं।लखनऊ/प्रयागराज:  इसमें से कुछ रोजगार स्थाई होंगे कुछ स्थाई। पर इससे संबंधित लोगों का जीवन पहले से खुशहाल हो जाएगा। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ भी इसका अपवाद नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कह चुके हैं कि पौष पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक करीब डेढ़ महीने के इस आयोजन में करीब 40 करोड़ श्रद्धालु/ पर्यटक आएंगे। वहीं प्रशासन के मुताबिक अब तक कुल 7.3 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। शुक्रवार को 10 लाख से अधिक कल्पवासी अमृत स्नान कर चुके हैं और कुल 19.84 लाख ने गंगा स्नान किया।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *