RANCHI देश में लम्पी वायरस का संक्रमण काफी तेज़ी से फ़ैल रहा है.अब झारखंड में भी लंपी स्किन डिजीज की पुष्टि हो गयी है। झारखण्ड पशुपालन विभाग ने 19 सितंबर को 125 सैंपल लंपी की जांच के लिए भोपाल भेजा था। 82 सैंपल की जांच रिपोर्ट आ गई है, जिसमें से देवघर और रांची से लिये गए 28 सैंपल में लंपी वायरस की पुष्टि हुई है। रांची के 23 एवं देवघर के 05 सैंपल लंपी पॉजिटिव पाए गए हैं। रांची में ही अभी तक चान्हो, नगड़ी व खलारी, सोनाहातू में कई पशुओं की मौत हो चुकी है। रांची के जिन इलाकों से लिये गए सैंपल में लंपी की पुष्टि हुई है, उसमें कुटे, कामता, कोलंबा,दलादली, बारीडीह, बुढ़मू जैसे इलाके शामिल है। राज्य में 6-7 जिलों में दर्जनों पशु बीमार हैं। अलग-अलग जिलों में अब तक दर्जन भर गाय व बछड़ों की मौत हुई है। झारखंड राज्य पशु स्वास्थ्य संस्थान, कांके के निदेशक डॉ विपिन महथा ने कहा कि पशुपालकों को घबराने की जरूरत नहीं है, लंपी का इलाज उपलब्ध है. राज्य के सभी जिलों में पशुओं का टीकाकरण कराया जा रहा है।