झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (जेईपीसी) की ओर से ‘किक फॉर झारखंड’ नाम से प्रतियोगिता 5 नवंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगी। इसमें प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और हाई स्कूलों के अलावा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व मॉडल विद्यालय के विद्यार्थी भाग लेंगे। जेईपीसी ने इसके आयोजन के लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने कहा, ‘झारखंड में खेल प्रतिभा काफी अधिक है, इसे ध्यान में रखते हुए किक फॉर झारखंड की शुरुआत की जा रही है। विभाग का प्रयास है कि पढ़न-पाठन के अलावा खेल के क्षेत्र की प्रतिभा को भी अवसर मिले।’ खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार का शिक्षा विभाग बड़े स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करने जा रहा है। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (जेईपीसी) की ओर से ‘किक फॉर झारखंड’ नाम से यह प्रतियोगिता पांच नवंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगी। इसमें प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और हाई स्कूलों के अलावा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व मॉडल विद्यालय के विद्यार्थी भाग लेंगे। जेईपीसी ने इसके आयोजन के लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। सरकारी स्कूल में अध्यनरत विद्यार्थियों के बीच अनुशासन, नेतृत्व क्षमता का विकास, टीम भावना, प्रतिस्पर्धा की भावना व निर्णय लेने की क्षमता समेत सर्वांगीण विकास की अवधारणा के साथ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।प्रतियोगिता को स्कूलों के आधार पर तीन स्तर पर बांटा गया है। प्राथमिक स्तर पर पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थी भाग लेंगे। प्राथमिक विद्यालयों के लिए सिर्फ विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता होगी। वहीं माध्यमिक विद्यालयों (छठी से आठवीं) के लिए विद्यालय, प्रखंड और जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित होगी। वहीं माध्यमिक व हाई स्तर स्तर पर विद्यालय, प्रखंड और जिला के अलावा राज्य स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसके लिए जेईपीसी ने सभी जिलों के डीईओ को भारत सरकार द्वारा स्पोर्ट्स एंड फिजिकल एजुकेशन मद में स्वीकृत राशि का उपयोग करने के लिए कहा है.