सारा खेल दिल्ली से होता है, BJP और ECI बंटी और बबली हो गई है, JMM का बड़ा आरोप  

Ranchi: JMM प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि हमलोगों को पहले से पता था कि हमारी सरकर को गिराने की कोशिश की गई है. इस राज्य का जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए हमने लगातार कार्य किए हैं. हमारा कार्यकाल 5 जनवरी को खत्म हो रहा है और हमने पहले ही बोला था कि दो चरणों में चुनाव होंगे क्योंकि अब मैं भी भाजपा को पढ़ने लगा हूं.

भाजपा और ECI नया बंटी बबली है  

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा और ECI नया बंटी बबली है. मैंने पहले ही आशंका जताई थी कि ये खेल जरूर होगा. ECI ने 43 और 38 का लिस्ट जारी किया है. 43,47 भी हो सकता है क्योंकि उस 43 में मांडू और रामगढ़ नहीं है. राजीव कुमार के मुस्कान बता रहे थे कुछ बड़ा खेल होने वाला है. खिजरी और सिल्ली में ये खेला होगा. रामगढ़ में खड़ा होकर भाजपा नेता रांची को प्रभावित करेंगे. ये गढ़वा, पलामू, खूंटी में क्यों नहीं हुआ. ये कौन सा नया खेल है, आज भी हरियाणा का चुनाव चीख-चीख कर कह रहा है कि चुनाव आयोग ने क्या खेल किया है. हिमंता जी को सब कुछ मालूम रहता है, सारा खेल दिल्ली से होता है. आप जम्हूरियत को ठगना चाहते हैं.

सभी जिले में एक साथ चुनाव होना चाहिए  

उन्होंने कहा कि हम पारदर्शी चुनाव चाहते हैं. जब आपके लोग आयेंगे तो सुरक्षा के नाम पर नो फ्लाइंग जोन हो जाएगा. पूरी पटकथा असम भवन में हुआ और दीनदयाल मार्ग में इसका अनुमोदन हुआ. मैं कहना चाहूंगा कि चुनाव आयोग भेदभाव न करे, सभी जिले में एक साथ चुनाव होना चाहिए. ये बार-बार प्रयोग हो रहा है. मैं पूछना चाहता हूं कि क्यों तीन जिला को बांटा गया. बांटना ही था तो कांके और हटिया को बांटते.

Share This Post

One thought on “सारा खेल दिल्ली से होता है, BJP और ECI बंटी और बबली हो गई है, JMM का बड़ा आरोप  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *