झारखंड 2025 से पहले टीबी मुक्त होगा : राज्यपाल

RANCHI प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम में रांची के आड्रे हाउस सभागार में झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीबी को 2025 तक समाप्त करने का संकल्प लिया है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि झारखंड 2025 से पहले ही टीबी मुक्त प्रदेश होगा, तो स्वास्थ्य जगत के लिए बेहतर होगा. उन्होंने टीबी उन्मूलन के लिए विभिन्न क्षेत्रों में, विभिन्न स्तरों पर अभियान चलाने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि टीबी रोगियों को चिन्हित किया जा सके. राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि समाज से टीबी उन्मूलन बड़ी बात नहीं है. इसके लिए जरूरत है प्रतिबद्धता की. लोगों को जागरूक करने की और रोगियों को नियमित रूप से दवा लेने की. एक समय था जब टीबी से ग्रसित लोगों को बस्ती से लोग बाहर कर देते थे, लेकिन यह रोग घर में रहकर ही थोड़ा ध्यान देते हुए ठीक किया जा सकता है. आज हमारा मेडिकल साइंस इतना विकसित है कि इस रोग पर पूर्ण नियंत्रण चिकित्सकों के लिए कोई बड़ी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि टीबी बच्चे, नौजवान, महिला, पुरुष, वृद्ध किसी को भी हो सकता है. रोगी घबरायें नहीं, उसका इलाज करायें. नियमित रूप से दवा लें, जब तक चिकित्सक न कहें, तब तक यह दवा लेते रहें. किसी भी परिस्थिति में स्वस्थ होने से पूर्व व चिकित्सक के परामर्श के बिना दवा का सेवन बंद नहीं करें.

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *