झारखण्ड नए डीजीपी की तलाश, झारखण्ड के वर्तमान डीजीपी नीरज सिन्हा का कार्यकाल पूरा
झारखण्ड के वर्तमान डीजीपी नीरज सिन्हा का कार्यकाल पूरा होने को है ,फ़िलहाल राज्य सरकार ने उनके कार्यकाल की अवधि का विस्तार 2023 तक कर दिया है। इस बीच सरकार नए डीजीपी की तलाश में जुट गई है। प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है डीजीपी के लिए इसी माह राज्य सरकार 6 आइपीएस का पैनल संघ लोक सेवा आयोग को भेजेगी। इसकी प्रक्रिया तेज हो गई है और झारखंड सरकार के गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग में सीनियर आइपीएस अफसरों के दस्तावेजों को दुरुस्त करने का काम लगभग पूरा हो चुका है। डीजीपी पद के योग्य अफसरों का बायोडाटा भी लगभग तैयार हो चुका है। अब बहुत जल्द ही एसीआर व बायोडाटा पर राज्य सरकार के स्तर पर पैनल की समीक्षा होगी और उसमें जिन 6 अधिकारियों के नामों पर सहमति बनेगी, उनके नाम यूपीएससी को भेजे जाएंगे। यूपीएससी को 6 सीनियर आइपीएस अधिकारियों के पैनल से तीन नामों का चयन करना होगा। इसके लिए यूपीएससी में भी चयन समिति की बैठक होगी। यूपीएससी जिन तीन नामों का चयन करके राज्य सरकार को भेजेगी, उन्हीं तीन नामों में से किसी एक को डीजीपी बनाया जाएगा।