झारखण्ड कैबिनेट की बैठक कई अहम् फैसले लिए जाने है, सरकार 50 करोड़ की सब्सिडी दे सकती है, इस फैसले पर भी कैबिनेट की मुहर लग सकती है. झारखंड सरकार राज्य में इथेनॉल उत्पादन प्लांट लगाने पर 50 करोड़ रुपये तक सब्सिडी देगी. राज्य में इथेनॉल पॉलिसी का प्रस्ताव तैयार है. कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव आ सकता है. बताया गया कि इथेनॉल पॉलिसी के प्रस्ताव के अनुसार निवेशकों को 25 प्रतिशत तक कैपिटल सब्सिडी दी जायेगी. लघु उद्योगों के लिए यह राशि अधिकतम 10 करोड़ रुपये तथा बड़े उद्योगों के लिए 50 करोड़ रुपये होगी राज्य सरकार द्वारा तैयार झारखंड इथेनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति-2022 के प्रस्ताव को कैबिनेट के लिए तैयार कर लिया गया है. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो प्रस्ताव लाया जा सकता है. राज्य सरकार इथेनॉल उत्पादन उद्योगों को स्टांप ड्यूटी तथा निबंधन में 100 प्रतिशत तक की छूट प्रदान करेगी. वहीं, छोटे उद्योगों को पांच वर्षों तक शत प्रतिशत एसजीएसटी की प्रतिपूर्ति की जायेगी.