RANCHI देश में एकबार फिर कांग्रेस चुनावी एजेंडे को लेकर पुरे भारत वर्ष में सक्रिय हो गयी है , भारत जोड़ो यात्रा में अनेकों रैलियां की जा रही है, इसी बिच कांग्रेस पार्टी का एकबार फिर अध्यक्ष बनाने की कवायद चल रही है , झारखंड कांग्रेस आलाकमान की बात करें तो डस्ब एक ही सुर में राहुल गांधी के नाम को आगे ला रहे है, राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित करने वाले राज्यों में अब झारखंड का नाम भी जुड़ गया है. रांची के मोरहाबादी में आयोजित कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने इस प्रस्ताव को नेताओं के समक्ष रखा. सम्मेलन के समापन से ठीक पहले प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने मंच से इस प्रस्ताव को रखा.
प्रस्ताव के रखते हुए सभा कक्ष के अंदर राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी शुरू हो गई. कांग्रेस नेताओं ने हाथ उठा कर अपने समर्थन का इजहार किया है. प्रदेश प्रतिनिधि सम्मेलन में भारत जोड़ो यात्रा पर भी लंबी चर्चा हुई. झारखंड में भी इस यात्रा को लेकर अलग से तैयारी चल रही है. 90 दिनों का कार्यक्रम तय किया गया है. इतना ही नहीं सम्मेलन के दौरान इस प्रस्ताव पर भी सहमति बनी कि झारखंड प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी और AICC सदस्य की नियुक्ति का अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को होगा.