मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज शाम 4 बजे ,धुर्वा प्रोजेक्ट भवन में झारखण्ड कैबिनेट की बैठक होनी है। बताया जा रहा है बैठक में लगभग एक दर्जन प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है. इसके अलावा अन्य कई मुद्दों पर चर्चा होगी। लोगों की उम्मीद है कि इस मीटिंग में भी कई अहम फैसले लिए जायेंगे, जिसका उन्हें सीधा लाभ मिलेगा। दिवाली के मद्देनजर सरकार आमजन को लेकर कोई बड़ा एलान कर सकती है। इस बैठक में अलग-अलग मंत्रालय के मंत्री, विभागीय सचिव, मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव शिरकत करेंगे। गौरतलब है कि बीते कुछ कैबिनेट मीटिंग्स में झारखंड की हेमंत सरकार ने कई अहम और उल्लेखनीय एलान किये हैं। 24 अक्टूबर को दिवाली है, हो सकता है कि सरकार आमजन के लिए कोई बड़ा एलान करे। यही नहीं, दिवाली को लेकर कुछ गाइडलाइन भी जारी किये जा सकते हैं। आगामी छठ महापर्व को लेकर भी कुछ घोषणाएं हो सकती हैं।