Jharkhand Assembly Elections 2024: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश दिल्ली से लौटे रांची, कहा- इंडिया गठबंधन में सब ठीक है

Ranchi: झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव मंगलवार शाम दिल्ली से रांची लौटे. लोहरदगा से कांग्रेस प्रत्याशी रामेश्वर उराव एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे इंडिया गठबंधन में सब ठीक-ठाक है. कांग्रेस 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सभी सीटिंग सीट के विधायकों के नाम पर कांग्रेस पार्टी की ओर से मुहर लगी है. वहीं रामेश्वर उरांव ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए काम किए हैं. पार्टी के लिए काम किए हैं. इसलिए सभी सीटिंग विधायकों को सीट दी गई है. कांग्रेस की राजनीति की यही खासियत है कि नेतृत्व एक बार जो फैसला लेता है, तो सब उसके साथ हो जाते हैं. उन्होंने दल बदल पर कहा कि सब जहाज के पंछी हैं, पर लौट कर फिर जहाज में ही आता है.

RJD ने कांग्रेस और JMM को दिखाए थे तेवर

इससे पहले जेएमएम (JMM) की तरफ से कम सीटों का ऑफर दिए जाने के बाद राजद (RJD) ने अलग होकर चुनाव लड़ने तक की धमकी दे दी. राजद प्रवक्ता मनोज झा (Manoj Jha) ने रांची में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि 12-13 सीटों से कम राजद को स्वीकार्य नहीं है. झारखंड की 18-20 सीटों पर राजद की मजबूत पकड़ है. झारखंड चुनाव के लिए कांग्रेस-जेएमएम (Congress-JMM) के साथ बातचीत पर मनोज झा ने कहा कि हमारा एकमात्र उद्देश्य बीजेपी को हराना है. हम इंडिया गठबंधन को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे. भले ही हम झारखंड चुनाव में अकेले उतरें, हम 60-62 सीटों पर इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे. आरजेडी को पिछले 2019 के विधानसभा चुनाव में 7 सीटें मिली थीं. 2024 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी झारखंड में 12-14 सीटों पर चुनाव लड़ना चाह रही है. इसको लेकर आरजेडी की तरफ़ से लगातार गठबंधन पर प्रेशर बनाया जा रहा है.  

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *