भारत के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है , भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी है. फाइनल मैच शनिवार,15 अक्टूबर को खेला जाएगा. आज दूसरे सेमी फाइनल के बाद तय होगा की फाइनल में भारत का प्रतिद्वेंदी कौन होगा .सिलहट में खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने थाईलैंड को करारी मात दी। भारत की जीत की नायिका दीप्ति शर्मा बनीं, जिन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 7 रन देकर 3 विकेट लिये। कप्तान हरमनप्रीत ने भी 36 रनों की पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 148 रन बनाये। स्मृति मांधना सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गयी। इसके बाद जेमिमा रॉड्रिग्स ने विकेट पर खूंटा गाड़ा लेकिन वो तेजी से रन नहीं बना सकीं। उनके बल्ले से 26 गेंदों में 27 रन ही निकले. पावरप्ले में दीप्ति शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी की। दायें हाथ की इस ऑफ स्पिनर ने 4 ओवर में महज 7 रन देकर 3 विकेट लिये। उनके साथ राजेश्वरी गायकवाड़ ने भी महज 10 रन देकर 2 विकेट लिये। अंत में थाईलैंड की टीम 20 ओवर में 74 रन ही बना सकी और उनके 9 विकेट गिर गये।