श्रेयस अय्यर की धमाकेदार पारी ने रांची के JSCA स्टेडियम में भारत को जीत दिलाई .भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज दूसरा वनडे मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला गया. भारत ने यह मुकाबला सात विकेट से जीत लिया. वनडे सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गया है. 11 अक्टूबर को खेला जाने वाला मुकाबला एक प्रकार से फाइनल मुकाबले की तरह होगी. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भारत को जीत के लिए 279 रन का लक्ष्य दिया. श्रेयस अय्यर के शानदार नाबाद शतक और ईशान किशन के 93 रनों की पारी से भारत ने 45.5 ओवर में ही 282 रन बना लिये और 7 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया. श्रेयस अय्यर के नाबाद 113 रनों की पारी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को रांची के जेएससीए स्टेडियम में 7 विकेट से हरा दिया है. ईशान किशन ने भी अपने होम ग्राउंड पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 93 रन बनाये. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 278 रन बनाये. जवाब में भारत ने 45.5 ओवर में 282 रन बनाकर जीत दर्ज की. मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाये.