झारखंड की राजधानी रांची में कल 9 अक्टूबर 2022 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेला जायेगा. मैच को लेकर रांची पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट पर है . बिग बाजार से झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम के रास्ते में जितनी भी ऊंची बिल्डिंग हैं, उन पर हथियारबंद पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है. भारतीय क्रिकेटरों के साथ-साथ विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिए रांची पुलिस ने पुख्ता इंतजामात किये हैं. क्रिकेटर्स की सुरक्षा को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. रांची में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले इंटरनेशनल वन-डे क्रिकेट मैच की सुरक्षा में भारतीय पुलिस सेवा के चार अधिकारी तैनात रहेंगे. इनकी मदद के लिए 29 डीएसपी को ड्यूटी पर लगाया गया है. इनके अलावा इंस्पेक्टर, दरोगा और जमादार रैंक के 500 पुलिस पदाधिकारियों को भी सुरक्षा ड्यूटी में लगाया गया है.
झारखंड में हो रहे इस इंटरनेशनल आयोजन को सफल बनाने के लिए झारखंड आर्म्ड पुलिस (जैप-10), जैप इको, रैपिड एक्शन पुलिस (रैप), आईआरबी के जवानों के साथ-साथ जिला पुलिस बल के जवानों को भी तैनात किया जा रहा है. इतना ही नहीं, स्पेशल ब्रांच के पदाधिकारी सादे लिबास में जगह-जगह तैनात किये जायेंगे, जो किसी भी गड़बड़ी की आशंका को नाकाम करेंगे.