RANCHI 9 अक्टूबर को भारत- दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे खेला जाना है। यह मैच रांची के JSCA स्टेडियम मे खेला जाएगा ,इसके लिए दोनों टीमें आज रांची पहुंचेगी . भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरे वनडे के लिए गुरुवार से टिकटों की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन शुरू की गयी. सुबह 9 बजे से स्टेडियम के पश्चिम गेट के पास बने काउंटरों पर टिकट की बिक्री शुरू हुई, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों की संख्या कम दिखी. झारखण्ड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया पहले दिन करीब 4500 टिकट ऑनलाइन बिके, जबकि ऑफलाइन टिकटों के लिए बने पांच काउंटरों में से दिव्यांगों का एक काउंटर खाली रहा. शुक्रवार और शनिवार को भी टिकटों की बिक्री होगी. शुक्रवार को तीन बजे लखनऊ से भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें रांची पहुंचेगी.