झारखण्ड में आज सुबह से ही ईडी और आयकर विभाग एक्टिव मोड पर हैं । विधायक अनूप सिंह के बेरमो स्थित आवासीय परिसर में कुल नौ गाड़ियों से आयकर विभाग की टीम सुबह लगभग सात बजे पहुंची, आयकर विभाग की ओर से बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह के ढोरी स्टाफ क्वार्टर सहित रांची व पटना स्थित आवास में शुक्रवार को छापेमारी की जा रही है । टीम में शामिल रांची व धनबाद के करीब तीन दर्जन विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों में पांच ने कोयला व्यवसायी अजय सिंह के घर में भी दबिश दी। टीम का नेतृत्व आयकर विभाग के उपनिदेशक आशीष कुमार कर रहे हैे.