सीएम सोरेन की अध्यक्षता में झारखण्ड कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

आज झारखण्ड में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होगी ,जिसकी अध्यक्षता सीएम सोरेन करेंगे. मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुआई में झारखंड कैबिनेट, राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक सोमवार को प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में होगी। कैबिनेट की बैठक में राज्य के युवाओं के साथ राज्य कर्मियों को सौगात मिल सकती है। बैठक में मुख्यमंत्री सारथी योजना की स्वीकृति मिलने की संभावना है। राज्य सरकार मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना की जगह यह योजना ला रही है। इसके तहत वैसे युवा, जो कौशल प्रशिक्षण पाना चाहते हैं, उन्हें सरकार रोजगार प्रोत्साहन के तहत एक वर्ष के लिए प्रतिमाह 1000 से लेकर 1800 रुपये तक देगी। साथ ही UPSC-JPSC प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करनेवाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार की तैयारी के लिए राज्य सरकार डीबीटी के माध्यम से 50 हजार रुपये देगी। केंद्र व राज्य की अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को 2500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए युवाओं को झारखंड के नियोजनालयों में निबंधित होना अनिवार्य होगा। साथ ही इसका लाभ एसटी, एससी, ओबीसी और इडब्ल्यूएस व दिव्यांग छात्रों को मिलेगा। राज्य सरकार इस योजना को 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर लांच करने की तैयारी कर रही हैबैठक में राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार की तर्ज पर लागू किया जा सकता है। चार प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा गया है। इससे राज्य के 1,93,000 कर्मचारियों को लाभ होगा। महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत से बढ़कर 38 प्रतिशत हो जाएगा। प्रस्ताव को स्वीकृति मिली तो यह 1 जुलाई 2022 की तिथि से प्रभावी होगा। इससे राज्य सरकार पर 42 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। कर्मियों के वेतन में 500 से लेकर 9500 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *