BJP का स्टीकर लगी गाड़ी पर छापेमारी करने पहुंचे ED के अधिकारी! हेमंत सोरेन बोले- ‘इन्हें डूब मरना चाहिए’

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को गुरुवार को ईडी के सामने पेश होना था, लेकिन वह नहीं गए। जिसके बाद उन्होंने कहा था कि मुझे समन मत भेजिए, सीधे गिरफ्तार करके दिखाइये।

आज सुबह झारखंड में दो विधायकों प्रदीप यादव और जयमंगल सिंह के यहां आयकर विभाग ने छापेमारी की है. इस दौरान आयकर विभाग के अधिकारी जिन गाड़ियों में जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के यहां पहुंचे थे, उनमें से एक गाड़ी में भाजपा नेता के स्टिकर लगे थे. इसको मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुद्दा बनाते हुए पलामू की एक सभा में कहा कि इन लोगों को डूब मरना चाहिए. सोरेन ने पूछा कि किसी भी एजेंसी की नोटिस या गिरफ़्तारी केवल विपक्ष के नेताओं की ही क्यों होती है।
अनूप सिंह और प्रदीप यादव कांग्रेस के विधायक हैं. इन दोनों से जुड़े ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव, बेरमो विधायक अनूप सिंह और नेता शिवशंकर यादव के ठिकानों पर सुबह-सुबह आयकर विभाग की टीमें पहुंची और छापेमारी शुरू की. बिहार और झारखंड की ईडी की टीमों ने गोड्डा, रांची के कांके रोड और डोरंडा स्थित ठिकाने पर ये छापेमारी की।
गुरुवार को भी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर परोक्ष हमला करते हुए कहा था कि कई लोग आदिवासियों, दलितों और अल्पसंख्यकों के बीच संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) के घटक दलों की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा रहे हैं और उस घबराहट की झलकियां अलग-अलग रूप में सबके सामने आ रही हैं।
दरअसल झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को गुरुवार को ईडी के सामने पेश होना था, लेकिन वह नहीं गए. जिसके बाद उन्होंने कहा था कि मुझे समन मत भेजिए, सीधे गिरफ्तार करके दिखाइये. बीजेपी को लगता है कि जेल में डालकर डरा देंगे. हम इस साजिश का माकूल जवाब देंगे. जनता हमारे साथ है तो कोई भी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आज सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) का इस्तेमाल हथियार के तौर पर किया जा रहा है. वे हमारी सरकार का बाल भी बांका नहीं कर सकते और हम पांच साल पूरा करेंगे.

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *