Hazaribag Chauparan Bus accident : हजारीबाग में प्रयागराज जा रही बस चौपारण में दुर्घटनाग्रस्त, 30 यात्री घायल

हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग जिला स्थित चौपारण थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ। कोलकाता से महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह घटना सियरकोनी 19 के पास, पीके इंटरनेशनल होटल के नजदीक हुई। हादसे में करीब 30 यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सड़क पर खड़ा ट्रक बना कारण

स्थानीय लोगों के अनुसार दुर्घटना उस समय हुई जब सड़क किनारे प्याज लदा एक ट्रक खड़ा था। पीछे से आ रही बस अचानक अनियंत्रित हो गई और ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई, और लोग मदद के लिए दौड़े।

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को तुरंत सूचित किया। चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। एनएचएआई की एम्बुलेंस से सभी घायलों को चौपारण सरकारी अस्पताल ले जाया गया। थाना प्रभारी के अनुसार, मामूली रूप से घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों का इलाज जारी है। सभी यात्री अब खतरे से बाहर हैं।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *