गुजरात विधानसभा चुनाव गुजरात दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग, विधानसभा चुनाव नतीजे 8 दिसंबर को

Gujarat Assembly Election 2022 : गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 89 सीटों और दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग होगी।
नई दिल्ली: भारतीय चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 182 सीटों वाली विधानसभा का चुनाव दो चरणों में होगा। पहले चरण के तहत 1 दिसंबर और दूसरे चरण के तहत 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे वहीं, नतीजों का ऐलान हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम के साथ 8 दिसंबर को किया जाएगा.
गुजरात में वर्तमान में कुल 4.90 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 2.53 करोड़ पुरुष, 2.37 करोड़ महिला और 1,417 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. 3.24 लाख नए वोटर हैं. मतदान के लिए कुल 51,782 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, 182 मॉडल पोलिंग स्टेशन होंगे. 50 फीसदी मतदान केंद्रों का लाइव प्रसारण किया जाएगा. 33 पोलिंग बूथों पर युवा पोलिंग टीम होगी.

गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त हो रहा है. गुजरात में कुल 182 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 92 है. 182 में से 13 विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के प्रत्याशियों के लिए आरक्षित हैं, तथा 27 विधानसभा सीटें अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रखी गई हैं.

2017 में किसे मिली थी कितनी सीटें

गुजरात की 14वीं विधानसभा के लिए वर्ष 2017 में हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 99 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, और वर्ष 1995 से सत्ता में बैठी पार्टी को नई सरकार बनाने में कोई दिक्कत नहीं आई थी. उस समय राज्य में प्रमुख विपक्षी कांग्रेस को भी 77 सीटों पर जीत मिली थी, तथा अन्य के खाते में छह सीटें गई थीं. आज की तारीख में गुजरात विधानसभा में BJP के 111 सदस्य हैं, जबकि कांग्रेस सदस्यों की तादाद 62 रह गई है. दो सीटों पर BTP के विधायक हैं, तथा एक सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और एक सीट पर निर्दलीय विधायक का कब्ज़ा है. राज्य में पांच विधानसभा सीटें रिक्त हैं.
गुजरात से पहले हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान किया गया था. हिमाचल में एक ही चरण में 12 नवंबर को चुनाव होंगे और मतगणना आठ दिसंबर को की जाएगी. साल 2017 में भी दोनों राज्यों में अलग-अलग तारीखों पर चुनाव की घोषणा की गई थी, लेकिन मतगणना 18 दिसंबर को एक साथ हुई थी. इस बार भी 8 दिसंबर को परिणामों का ऐलान किया जाएगा.

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *