RANCHI झारखण्ड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो भटमुरना के मध्य विद्यालय के निरीक्षण के दौरान ये बात सामने रखी की झारखंड सरकार 50 हजार शिक्षकों की भर्ती करेगी । इस भर्ती प्रक्रिया मे टेट पास अभियार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी. 1932 के खतियान के आधार पर यह बहाली होगी या नहीं, इस पर मंत्री ने कहा कि फिलहाल टेट पास हुए लोगों को पहले लिया जाएगा। इसके बाद आगे और लोगों की बहाली की जाएगी। मंत्री ने निरीक्षण के दौरान शिक्षिका से रजिस्ट्रर मंगाकर देखा और जांच की कि यहां बच्चों की उपस्थित कितनी है। उन्होंने विद्यालय में कमरे का निर्माण कराने, चहारदीवारी व गेट लगाने का आश्वासन दिया। पानी की समस्या को लेकर बीसीसीएल के जीएम जीसी साहा से फोन पर बात कर निदान कराने का निर्देश दिया। शिक्षा मंत्री के विद्यालय पहुंचते ही सहायक शिक्षिका अभिलाषा झा और रेखा कुमारी ने विद्यालय में कमरे की कमी व पानी की समस्या से अवगत कराया गया। इस विद्यालय में 1 से 8 तक की पढ़ाई होती है, लेकिन मात्र पांच कमरे ही हैं। एक ही कमरे में दो क्लास के बच्चों को पढ़ाने की जानकारी मंत्री को हुई थी। इसको लेकर वे स्वयं यहां पहुंचे और निरीक्षण कर समस्याओं से रूबरू हुए। मौके पर मौजूद डीएसई भूतनाथ रजवार व बीईओ अशोक कुमार पाल को शिक्षा मंत्री ने समस्याओं का समाधान जल्द करने का निर्देश दिया।