सीसीएल की चार खदानों को मिला प्रतिष्ठित 5-स्टार रेटिंग पुरस्कार

Ranchi: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) की चार खदानों मगध, अम्रपाली, नॉर्थ उरीमारी, और अशोका को “कोयला एवं लिग्नाइट खदानों के लिए स्टार रेटिंग पुरस्कार” के भव्य कार्यक्रम में प्रतिष्ठित 5-स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार कोयला ओर खान मंत्री जी. किशन रेड्डी और कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे द्वारा, कोयला सचिव विक्रम देव दत्त, कोयला मंत्रालय की अपर सचिव विस्मिता तेज, रूपिन्दर बरार, कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमेन पीएम प्रसाद, सीसीएल सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह, निदेशक तकनीकी (संचालन) हरीश दुहान और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया.

5-स्टार रेटिंग इन खदानों द्वारा स्थायी खनन प्रथाओं, पर्यावरणीय मानदंडों के अनुपालन और सामाजिक और आर्थिक विकास में उनके योगदान की उत्कृष्टता को दर्शाता है. यह मान्यता सीसीएल की जिम्मेदार खनन के प्रति प्रतिबद्धता ओर पर्यावरणीय संरक्षण एवं समुदाय कल्याण को प्राथमिकता देने की दिशा में उसके प्रयासों का प्रमाण है.

इस अवसर पर मंत्री जी. किशन रेड्डी ने सीसीएल के प्रयासों की सराहना की और राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा के लिए स्थायी खनन प्रथाओं के महत्व पर बल दिया. मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कोयला खनन में नवीनता और सर्वोत्तम प्रथाओं की भूमिका पर जोर दिया, जिससे पर्यावरण पर न्यूनतम प्रभाव पड़े और कार्यक्षमता अधिकतम हो

सीएमडी (सीसीएल) निलेन्दु कुमार सिंह ने इस पुरस्कार को प्राप्त करने पर खुशी जाहिर की. संचालन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के साथ-साथ पर्यावरणीय और सामाजिक जिम्मेदारी के उच्चतम मानकों का पालन करने की सीसीएल की प्रतिबद्धता को भी दोहराया यह पुरस्कार सीसीएल की स्थायी खनन की दिशा में जारी यात्रा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है यह देश के ऊर्जा सुरक्षा में सीसीएल के योगदान को रेखांकित करता है.

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *