झारखण्ड के शिक्षा मंत्री ने राज्य की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक बड़ा फैसला लिए है। झारखंड एकेडेमिक काउंसिल (JAC) की बैठक में शिक्षा मंत्री ने अपना निर्णय सुनाया और कहा की राज्य में मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं एक ही बार होंगी। साथ ही साथ आठवीं ,9वी और 11वी की भी परीक्षा एक बार ही होगी. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने आठवीं से 12वीं की दो टर्म की जगह एक बार में परीक्षा लेने का निर्देश जारी कर दिया. मैट्रिक व इंटर की परीक्षाएं ओएमआर शीट और उत्तरपुस्तिका पर होंगी, जबकि आठवीं, नौवीं व 11वीं की परीक्षाएं सिर्फ ओएमआर(OMR) शीट पर होंगी। इन परीक्षाओं का आयोजन फरवरी-मार्च में किया जा सकेगा। यह फैसला गुरुवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की अध्यक्षता में हुई झारखंड एकेडेमिक काउंसिल के अध्यक्ष और सचिव व अन्य शिक्षा अधिकारियों की बैठक में लिया गया। शिक्षा मंत्री ने शिक्षा सचिव को पत्र लिख कर एक बार में परीक्षा लेने की अधिसूचना जारी करने का निर्देश दे दिया है। शिक्षा सचिव अब जैक को एक बार में ही परीक्षा लेने की अधिसूचना भेजेंगे। इसके बाद जैक परीक्षा की तैयारी में जुट जाए जाएगा। फरवरी से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। जैक तय करेगा कि पहले ओएमआर शीट पर आठवीं, नौवीं व 11वीं की परीक्षा ले या फिर पहले मैट्रिक- इंटर परीक्षाओं का आयोजन करे। फरवरी के अंतिम या मार्च के पहले सप्ताह से मैट्रिक-इंटर की परीक्षाएं शुरू हो सकेंगी।