ED के समन के बाद बोले मुख्यमंत्री हर षड्यंत्र का जवाब यहां की जनता इन्हें देगी।

Sahebganj: हमारे विपक्ष के अनुरोध पर हमें भी बुलावा आया है। यह दर्शाने का प्रयास किया गया है कि देखो ED कितना ताकतवर है। विपक्ष इस गलतफहमी में हैं कि जब वह राजनैतिक रूप से हमारा सामना नहीं कर सके तो संस्थाओं का दुरुप्रयोग करेंगे। इनके हर षड्यंत्र का जवाब यहां की जनता इन्हें देगी।
इतिहास गवाह है विपक्ष जैसे सामंतवादी लोग वंचित और शोषित का भला कभी नहीं सोच सकते। एकलव्य जैसे तीरंदाज से उनके गुरु ने अंगूठा मांग लिया था। कि अब चलाओ तीर। लेकिन यह वीर सिदो-कान्हू की धरती है। हमारे पूर्वजों ने हमें कभी हारना नहीं सिखाया। हमें लड़ना और लड़कर जीतना सिखाया है।संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर राज्य के आदिवासी सीएम को कैसे परेशान किया जाये यही विपक्ष की सोच है। मुझे परेशान करने की कोशिश के पीछे एक ही उद्देश्य है कि दलित, आदिवासी, पिछड़ा और अल्पसंख्यक को हक न मिले। जब राज्य के करोड़ो जन मानस का साथ हो तो इनकी कोई साजिश काम नहीं आयेगी।आज विपक्ष का कोई साथी बताये अगर वह सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं तो? जहां लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है वहां जाना तो दूर यह दिन भर षड्यंत्र रचने में लगे रहते हैं। यह नहीं चाहते गरीब और जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ मिले।यह समझ से परे है कैसे पूर्व सरकारों ने झारखण्डवासियों को हक-अधिकार से वंचित रखने का काम किया था, उन्हें खूब सताया था।
मैं गरीब का दर्द जानता हूँ। आज आपकी सरकार लाखों-करोड़ो लोगों के आंसू पोछ कर उन्हें कई कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का काम कर रही है। उन्हें अधिकार दे रही है।
यह समझ से परे है कैसे पूर्व सरकारों ने झारखण्डवासियों को हक-अधिकार से वंचित रखने का काम किया था, उन्हें खूब सताया था।
मैं गरीब का दर्द जानता हूँ। आज आपकी सरकार लाखों-करोड़ो लोगों के आंसू पोछ कर उन्हें कई कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का काम कर रही है। उन्हें अधिकार दे रही है।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *