ED Raid In Ranchi: विधानसभा चुनाव से पहले ईडी ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, मंत्री के भाई और IAS के ठिकानों पर रेड

Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां हेमंत सरकार के एक और मंत्री मिथिलेश ठाकुर के ठिकानों पर ED की टीम रेड करने पहुंची है. मिली जानकारी के अनुसार झारखंड सरकार के पेय जल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के PS और उनके भाई के घर सोमवार की सुबह ईडी की टीम रेड करने पहुंच गई है. जानकारी के अनुसार ईडी की टीम आज एक साथ 20 जगहों पर रेड करने पहुंची है. बताया जा रहा है कि मिथिलेश ठाकुर के चाईबासा स्थित आवास पर भी ईडी की टीम पहुंची हुई है.

20 से ज्यादा लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन

जानकारी के अनुसार ईडी की टीम मंत्री मिथिलेश ठाकुर के पीएस हरेंद्र सिंह और मंत्री के भाई विनय ठाकुर समेत कई विभागीय इंजीनियर्स के यहां छापेमारी कर रही है. वहीं इसके अलावा आईएएस मनीष रंजन घर भी रेड की खबर है.  केंद्रीय जांच एजेंसी ED की टीम आज सुबह से ही बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 से ज्यादा लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई कर रही है.

जल जीवन मिशन में अनियमितता से जुड़ा है मामला

बता दें, सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई के दौरान एक IAS स्तर के अधिकारी के यहां भी रेड की खबर मिल रही है. जानकारी के अनुसार आईएएस का नाम मनीष रंजन है. जानकारी के अनुसार ईडी की यह कार्रवाई जल जीवन मिशन में अनियमितता से जुड़े मामले को लेकर हो रही है. फिलहाल छापेमारी वाले सभी लोकेशन पर सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गयी है. बता दें, इससे पहले झारखंड सरकार के एक और मंत्री भी कैश कांड में फंसे थे. फिलहाल झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम कैश कांड मामले को लेकर जेल में बंद हैं.

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *