ED के खिलाफ झारखण्ड में ज़बरदस्त प्रदर्शन

ED की ओर से CM को समन जारी किये जाने के बाद बुधवार की शाम में सीएम आवास में यूपीए विधायकों की बैठक हु। इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इडी की ओर से भेजे गये समन की जानकारी दी। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि तीन नवंबर को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ में आयोजित आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होंगे। पहले से उनका कार्यक्रम तय है। इस मामले में मुख्यमंत्री विधि विशेषज्ञों से राय भी लेंगे। इधर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने गुरुवार को ईडी के समक्ष हाजिर नहीं होने की पुष्टि की।

सीएम हेमंत सोरेन के आवास के बाहर जुटे जेएमएम कार्यकर्ता, कहा- आदिवासी मुख्यमंत्री को बदनाम करना बंद करो। प्रवर्तन निदेशालय (ED)की ओर से झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को समन भेजे जाने के खिलाफ जेएमएम के कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं. सभी कार्यकर्ता मोरहाबादी मैदान से विरोध प्रदर्शन करते हुए कांके रोड स्थित सीएम आवास पहुंचे।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *