आदिवासी एकता मंच का 23 नवंबर से कोल्हान में आर्थिक नाकेबंदी,कारण जानें…

चाईबासा(30.10.22): कुर्मी आंदोलन के खिलाफ आदिवासी एकता मंच ने 23 नवंबर से आर्थिक नाकेबंदी  करने का फैसला लिया है। नाकेबंदी पुरे कोल्हान में की जाएगी। कुड़मी महतो समुदाय द्वारा अनुसूचित जनजाति में शामिल किए जाने की मांग का आदिवासी एकता मंच विरोध कर रहे. कोल्हान आदिवासी एकता मंच की समीक्षा बैठक हुई और आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा करते हुए यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक गांव व प्रखंडों में एक दिवसीय धरना एक साथ सभी जगह दिया जाएगा। वहीं, मंच 1 सप्ताह के अंदर मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी मांग एवं अपने विचार रखेंगे। आंदोलन को और बड़ा रूप देने के लिए पूरे कोल्हान में प्रखंड वार कमेटी बनाई जाएगी। मंच ने निर्णय लिया है कि 23 नवंबर 2022 को पूरे कोल्हान में आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी। आर्थिक नाकेबंदी के लिए जगह-जगह नुक्कड़ नाटक एवं जनसंपर्क अभियान लगातार चलाया जाएगा। जो आर्थिक नाकेबंदी को सफल बनाने में काफी कारगर होगा। आर्थिक नाकेबंदी के लिए अन्य प्रमंडलों एवं जिलों में गठित कमेटियों से समन्वय स्थापित कर ली गई है। साथ ही आर्थिक नाकेबंदी के दौरान अन्य राज्यों से भी लोग कोल्हान आदिवासी एकता मंच के सहयोग के लिए उपस्थित रहने की सहमति जताई है।

HOME YOUTUBE

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *