मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक विशेष शाखा प्रभात कुमार एवं पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी असीम विक्रांत मिंज ने शिष्टाचार भेंट की।
प्रभारी डीजीपी अनुराग गुप्ता बने झारखंड के नियमित पुलिस महानिदेशक
बता दें कि झारखंड के प्रभारी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता को नियमित पुलिस महानिदेशक बना दिया गया है. अनुराग गुप्ता 1990 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं. नियमित पुलिस महानिदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति की अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. अनुराग गुप्ता सीआईडी डीजी के पद पर पदस्थापित हैं. उनके पास एसीबी के डीजी का अतिरिक्त प्रभार भी है. इन दोनों पदों के बारे में अधिसूचना में कुछ नहीं कहा गया है.
2022 में डीजी रैंक में मिली थी अनुराग गुप्ता को प्रोन्नति
अनुराग गुप्ता को वर्ष 2022 में पुलिस महानिदेशक (डीजी) के रैंक में प्रोन्नति मिली थी. प्रोमोशन के बाद अनुराग गुप्ता डीजी ट्रेनिंग बनाये गये थे. झारखंड सरकार ने 26 जुलाई 2024 को उनको झारखंड का प्रभारी डीजीपी नियुक्त किया था. विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें इस पद से हटा दिया गया. फिर नवंबर 2024 में उनको फिर से झारखंड का डीजीपी बनाया गया. अब उनकी नियुक्ति को सरकार ने नियमित कर दिया है.