चक्रवात ‘दाना’ का झारखंड में भी होगा असर, मौसम विभाग ने कल से अगले तीन दिनों तक बारिश और वज्रपात को लेकर किया अलर्ट

भारत में एक और चक्रवाती तूफान ‘दाना’ दस्तक देने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दक्षिण अंडमान सागर में बन रहा चक्रवात सोमवार को निम्न दबाव वाले क्षेत्र में बदल गया. आज मंगलवार को यह बंगाल की खाड़ी के ऊपर विकसित हो जायेगा. वहीं 23 अक्टूबर को यह चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जायेगा. चक्रवाती तूफान दाना के 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह के बीच ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट पर पहुंचने की संभावना है. इस दौरान हवा की गति 100 से 120 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. आईएमडी ने चेतावनी जारी की है कि चक्रवाती तूफान ‘दाना’ पश्चिम बंगाल के कई जिलों में विकराल रूप लेगा. इससे भारी तबाही मच सकती है.

झारखंड के कोल्हान में भारी बारिश की संभावना

चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के कारण ओडिशा और पश्चिम बंगाल के अलावा पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश और झारखंड के कई जिलों में भी बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 24 अक्टूबर को कोल्हान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जतायी है. वहीं अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान हवा की गति 50 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. वहीं 25 अक्टूबर को दक्षिणी हिस्से और मध्य झारखंड में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव क्षेत्र और दाना चक्रवात का असर झारखंड के कई जिलों में भी देखने को मिलेगा. इसे लेकर मौसम विभाग केंद्र रांची ने अलर्ट जारी किया है. 

ओडिशा के 14 जिलों में 23 से 25 अक्टूबर तक स्कूल बंद

मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि चक्रवाती तूफान दाना 24 अक्टूबर की रात को ओडिशा के तट के पास पहुंचेगा. आईएमडी ने 24 और 25 अक्टूबर को ओडिशा के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जतायी है. आईएमडी ने इन इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया है. चक्रवाती तूफान और भारी बारिश के मद्देनजर ओडिशा सरकार ने 14 प्रभावित जिलों में स्कूलों को 23 से 25 अक्टूबर तक बंद करने का आदेश दिया है. 14 प्रभावित जिलों में गंजाम, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, क्योंझर, ढेंकनाल, जाजपुर, अंगुल, खुर्दा, नयागढ़ और कटक शामिल है. वहीं वर्तमान में पुरी में रह रहे ओडिशा के विभिन्न हिस्सों और बाहर के भक्तों को 22 अक्टूबर से पवित्र तटीय शहर छोड़ने के लिए कहा गया है.

पश्चिम बंगाल के इन जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान

मौसम विभाग ने 23 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों पूर्वी मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना में भारी बारिश का अनुमान जताया है. 24 और 25 अक्टूबर को पूर्वी मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और झारग्राम में एक या दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. 24 और 25 अक्टूबर को कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, पुरुलिया और बांकुड़ा जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान दाना के कारण बंगाल में होने वाली भव्य काली पूजा से पहले भयंकर आपदा आ सकती है. इसको लेकर बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिला प्रशासन ने तटीय इलाकों के सभी बीडीओ और एसडीओ के साथ बैठक की है, सभी जगहों पर राहत सामग्री का स्टॉक कर दिया गया है. तटीय इलाकों में निगरानी की जायेगी. इसके अलावा मछुआरों को गहरे समुद्र में आगे जाने से रोकने के लिए चेतावनी जारी है.

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *