RANCHI झारखण्ड में अब लंबित मामलों का निपटारा जल्द ही होने वाला है। पिछले 5-10 साल तक के लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने का आदेश दिया गया है . झारखंड बनने के बाद लंबित मामलों के निपटारे के लिए पहली बार ऐसी कमेटी गठित की गई है .डीजीपी नीरज सिन्हा ने सोमवार को उच्चस्तरीय कमेटी बनायी है .इस कमेटी का अध्यक्ष एडीजी अभियान संजय आनंदराव लाठकर को बनाया गया है. वहीं सीआइडी के आइजी असीम विक्रांत मिंज को उपाध्यक्ष, सभी रेंज डीआइजी को सदस्य और सीआइडी के डीआइजी को सदस्य सचिव बनाया गया है. राज्य में फिलहाल 3302 ऐसे मामले हैं, जो पांच वर्षों से ज्यादा समय से लंबित हैं. इनमें से 591 केस ऐसे हैं, जो 10 वर्षों से लंबित है. इसके अतिरिक्त 448 मामले ऐसे हैं, जो जांच पूरी होने के बाद भी अभियोजन स्वीकृति के लिए लंबित हैं. DGP ने झारखंड के विभिन्न जिलों में लंबित 3750 मामलों का निपटारा दिसंबर 2022 तक करने का निर्देश दिया है.