सीएम हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान- राज्य में शीघ्र होंगी 48000 पदों पर नियुक्तियां

रांची : पढ़ाई पूरी कर नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए झारखंड से अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गणतंत्र दिवस के मौके पर दुमका पुलिस लाइन में तिरंगा फहराते हुए बड़ी संख्या में सरकारी नौकरियों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 48000 पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी। सीएम ने बताया कि विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए प्रक्रिया तेज कर दी गई है। अब तक 46000 पदों के लिए विज्ञापन जारी किए जा चुके हैं और 5000 पदों पर नियुक्तियां भी हो चुकी हैं। बाकी पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

सारथी योजना से लाखों युवाओं को फायदा

हेमंत सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत अब तक 5 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया गया है, जिनमें से 2 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिल चुका है। इसके साथ ही मनरेगा के तहत पलायन रोकने के लिए 2430 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत 7625 युवाओं को 438 करोड़ रुपये का लोन भी दिया गया है।

पंचायती स्कूल बनेंगे मॉडल स्कूल

राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है। सीएम ने बताया कि 4041 पंचायत स्तरीय स्कूलों को मॉडल स्कूलों के रूप में विकसित किया जाएगा। यह परियोजना अगले तीन वर्षों में पूरी की जाएगी। इसके अलावा, गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 650 छात्रों को 40 करोड़ रुपये का शिक्षा ऋण प्रदान किया गया है।

मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार अपने वादों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। विभिन्न योजनाओं और पहलों के जरिए युवाओं और छात्रों को बेहतर भविष्य प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *