रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को 498 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। ये नियुक्तियां अनुबंध के आधार पर की गई हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्री मिथिलेश ठाकुर और अन्य लोगों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के ‘प्रोजेक्ट बिल्डिंग’ में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक अवसर है जब 498 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को नियुक्त किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी स्वास्थ्य सेवा को और अधिक गुणवत्ता प्रदान करेंगे।
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह बहुत पहले हो जाना चाहिए था
बाद में पत्रकारों से बातचीत में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज जो नियुक्ति पत्र बांटा गया, यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था, लेकिन यह जिम्मा उनके पास आया, इसलिए कर रहे हैं, ताकि स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो सके। उन्होंने कहा कि यह सभागार अनवरत नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का गवाह बन रहा है।
ईडी छापेमारी पर बोले-चुनाव के पहले विपक्ष के कार्यकर्ता सक्रिय
मंत्री मिथिलेश ठाकुर और अन्य लोगों के ठिकाने पर ईडी की छापेमारी पर हेमंत सोरेन ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह छापेमारी की कहानी अप्रत्याशित नहीं है, क्योंकि अब चुनाव का वक्त है, विपक्ष के मुख्य सक्रिय कार्यकर्ता अपने काम में लग गए हैं।
मुंबई में झारखंड भवन की रखी आधारशिला
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य अधिकारी के तौर पर नियुक्त किए गए पांच कर्मियों – अनिता महतो, अंकिता उपाध्याय, संतोषी रजक, सिलवंती सोरेन और मोहम्मद रबीउल इस्लाम को प्रतीकात्मक नियुक्ति पत्र सौंपे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने डिजिटल माध्यम से मुंबई में झारखंड भवन की आधारशिला रखी। झारखंड भवन का निर्माण नवी मुंबई में किया जाएगा।
पकरी-बरवाडीह सब स्टेशन की भी आधारशिला रखी
मुख्यमंत्री ने दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) पर निर्भर क्षेत्र के लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 230/33 किलोवाट क्षमता के पकरी-बरवाडीह सबस्टेशन की आधारशिला भी रखी।