रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को रिम्स पहुंचे। वहां उन्होंने कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में इलाजरत चतरा सांसद कालीचरण सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा उनसे बातचीत कर उनका कुशलक्षेम जाना। मुख्यमंत्री रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती गुवा गोलीकांड के शहीद वंशज (पश्चिमी सिंहभूम जिले के नुवामुंडी निवासी) दुरगुरिया सिरका के स्वास्थ्य की भी जानकारी ली तथा उनसे बातचीत कर उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने सांसद कालीचरण सिंह एवं शहीद वंशज दुरगुरिया सिरका के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
डॉक्टरों को मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश
मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इलाजरत अन्य मरीजों से भी मुलाकात की तथा उनका कुशलक्षेम पूछा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि रिम्स प्रबंधन पूरी तत्परता और प्रतिबद्धता के साथ मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा प्रदान करे। मुख्यमंत्री ने उपस्थित चिकित्सकों को सभी मरीजों का बेहतर इलाज एवं जरूरी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
हार्ट अटैक के बाद कराया गया था रिम्स में भर्ती
ज्ञात हो कि रविवार को हार्ट अटैक के बाद उन्हें इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था. हार्ट में करीब 90 प्रतिशत ब्लाकेज था. डॉक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू कर स्टंट लगा दिया है. अब उनकी हालत बेहतर है. जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.