Ranchi : बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. जानकारी के अनुसार, तेजस्वी ने हेमंत सोरेन को अपनी पार्टी की भावना से अवगत कराया. इससे पहले तेजस्वी यादव ने राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया. किस सीट से कौन चुनाव लड़ेगा, इसकी भी विस्तृत जानकारी ली. बताते चलें कि 2019 के चुनाव में राजद को झारखंड में सात सीट मिली थी. इस बार पांच सीट देने की बात हो रही है. जबकि राजद की ओर से 22 सीटों पर दावा किया जा रहा है. इस पर हेमंत सोरेन ने कहा कि कांग्रेस के साथ बैठक में सारी चीजें तय कर ली जायेंगी.