
समस्तीपुर: जिले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान एक घटना सामने आई है, जब पुलिस को छात्रों पर लाठीचार्ज करना पड़ा। यह घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के आरबी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर हुई, जहां छात्रों और अभिभावकों के बीच आक्रोश बढ़ गया और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
समस्तीपुर जिले में परीक्षा संचालन
समस्तीपुर जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा 77 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है, जिसमें 63,067 परीक्षार्थी शामिल हैं। समस्तीपुर के अलावा दलसिंहसराय, पटोरी और रोसरा अनुमंडल में भी अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा का संचालन प्रशासन की निगरानी में हो रहा है, और इस तरह के विवादों से बचने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
कहीं नारेबाजी, तो कहीं जमकर रोड़ेबाजी
परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा छात्राओं को पहले ही गाइडलाइन जारी किया गया है कि केंद्र पर अभ्यर्थियों को कितने बजे पहुंचना है। बावजूद इसके बिहारशरीफ के किसान कॉलेज में दर्जनों छात्राएं देर से परीक्षा केंद्र पहुंची। इतना ही नहीं, जब उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया तो परीक्षार्थियों ने सड़क पर बैठकर जाम लगाते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
वहीं इस मामले में डीएसपी खुर्शीद आलम का कहना है कि अभी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं। छात्राएं देर से परीक्षा केंद्र पर आई थी, इस कारण प्रवेश नहीं दिया गया। परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों को देरी ना हो इसको लेकर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ दिखाई दी। जिले में 41 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें छात्राओं के लिए 18 तो छात्रों के लिए 23 परीक्षा केन्द्र हैं।