Ranchi: भाजपा का दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को चुनाव आयोग रांची पहुंचा. मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रवि कुमार को एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को तत्काल उनके पद से हटाया जाये. उनको झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में चुनाव कार्य से मुक्त किया जाए. प्रतिनिधिमंडल में विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव एवं प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक भी शामिल थे.
सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि जब मंजूनाथ देवघर डीसी थे, तब एक पुराने केस में उनके खिलाफ एक मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग सचिवालय, नई दिल्ली ने 30 सितंबर 2024 को एक आदेश जारी किया था. आदेश मुख्य सचिव के नाम से था. इसमें स्पष्ट आदेश था कि मंजूनाथ भजंत्री के खिलाफ 15 दिन के अंदर अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सूचित करें.
15 अक्तूबर को 16 दिन बीत गए पर मुख्य सचिव ने अभी तक कोई भी कारवाई नहीं की. प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग में ज्ञापन देकर यह भी आशंका जताई है कि भजंत्री के रहते रांची जिला में पड़ने वाले विधानसभा क्षेत्रों (रांची, हटिया, मांडर, खिजरी, कांके और सिल्ली) में साफ, स्वच्छ, निर्भीक चुनाव कराना असंभव है. ऐसे में तत्काल उन्हें इलेक्शन ड्यूटी से बाहर किया जाए.