झारखण्ड के हज़ारीबाग़ से एक दुखद घटना सामने आई आई है। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालने के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. डीजे साउंड लगी गाड़ी पर सवार लोग 11000 वोल्ट के बिजली के तार के संपर्क में आ गए. इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए, जिसमे 5 गंभीर हैं. घायलों को हजारीबाग रेफर किया गया वहां से बेहतर इलाज के लिए सभी को रिम्स रांची भेजा गया है. इस हादसे में एक शख्स के मरने की पुष्टि थाना प्रभारी ने की है.घटना हजारीबाग जिला की है. जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के सिरमा-छावनियां गांव में रविवार को ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया था. इसी दौरान ये घटना हुई. मौके पर पुलिस और प्रशासन पहुंच चुका है. घटना के बाद घायलों को पहले बड़कागांव अस्पताल भेजा गया. बताया जाता है कि ईद-मिलादुन्नबी के मौके पर सिरमा गांव में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाली गई थी, इसी दौरान हादसा हुआ. हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल मच गया. ग्रामीण काफी गुस्से में हैं. हादसे का शिकार होने वालों में मोहम्मद नियामत की मौत हो गई जबकि घटना में गंभीर रूप से घायल करामत अली, मोहम्मद इफ्तेखार, मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद अब्दुल्ला और रविंद्र कुमार महतो को रिम्स रेफर किया गया है. घटना में मोहम्मद हुसैन और कमरुल होदा भी करंट की चपेट में आकर घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते हैं बड़कागांव के प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार पांडे गांव पहुंचे. उन्होंने बताया कि पांच गंभीर रूप से घायलों को रिम्स रांची भेजा गया है.मृतकों का पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है. घटना काफी दुखद है. पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. ग्रामीण.मो इरफान ने बताया कि बिजली विभाग को गांव में झूलते तार के बाबत एक माह पूर्व जानकारी दी गई थी. इधर हाल के दिनों में भी इस बारे में जानकारी दी गई थी लेकिन बिजली विभाग पूरी तरीके से मौन बना रहा है, जिसके कारण आज यह इतनी दर्दनाक घटना हुई है.