योजनाओं का लाभ जरूरतमंद अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे: शिबू सोरेन

RANCHI शुक्रवार को हरमू स्थित सोहराय भवन में झामुमो केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान हेमंत ने कहा कि संघर्ष और जंग झामुमो की पृष्ठभूमि में है। कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय समिति सदस्य विनोद पांडेय ने किया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि झामुमो का हर एक कार्यकर्ता हर वक्त चुनाव की तैयारी में रहता है। झामुमो का एक-एक कार्यकर्ता दिन-रात सोते-जागते जंग की तैयारी में ही रहता है। झामुमो कार्यकर्ताओं को बस खटखटाने भर की देर है, वे हर मोर्चे पर लोहा लेने के लिए अपने अस्त्र-शस्त्र के साथ तैयार खड़े मिलेंगे, इससे कोई कार्यकर्ता कभी पीछे नहीं भागता। उन्होंने कहा कि विरोधी मनोवैज्ञानिक चोट देना चाहते हैं, लेकिन उनका षड्यंत्र सफल नहीं होने देंगे। केंद्रीय समिति के सदस्यों के अलावा बैठक में जिला अध्यक्ष, सचिव और प्रखंड अध्यक्ष व सचिव उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने केंद्र की राजनीति में अन्य राज्यों की क्षेत्रीय पार्टियों की तरह झामुमो की भूमिका से जुड़े सवाल पर कहा कि सरकारें समर्थन से बनती हैं। वक्त आने पर निर्णय लिया जाएगा। हेमंत सोरेन ने कहा कि जनभागीदारी से किसी भी कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है। लोगों को योजना का लाभ देने के लिए पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में बढ़चढ़ कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लें। सीएम ने कहा है कि वे विरोध की नहीं बल्कि विकास की राजनीति करते हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सदस्यता अभियान को गति दें। संगठन की मजबूती सर्वोपरि है। लोगों की बढ़ती उम्मीदों पर खरा उतरना हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यों की सराहना की.

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *